पालमपुरः हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और सुलह के पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री राहत कोष की बंदरबांट में भाजपा सरकार पर फिर हमला बोला है. पालमपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बिना नाम लिए सुलह भाजपा नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष के धन का वितरण अपने लोगों में ही करते हुए पात्र लोगों की अनदेखी की है.
भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बांटा सीएम रिलीफ फंड
जगजीवन पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी अनुसार सुलह विधानसभा की दो तहसीलों में ही मुख्यमंत्री फंड के 32 लाख 36 हजार 100 रुपये भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बांट दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किडनी ट्रांसप्लांट और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए पात्र मरीजों को वितरित 5 लाख रुपये को लेकर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन संपन्न परिवारों से संबंधित जिला भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं में वितरित करना नियमों के विरुद्ध है.