हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामदेव को कटघरे में खड़ा करना करोड़ों भारतीयों का अपमान, शांता कुमार ने आयुष मंत्री को लिखा पत्र - Ramdev Shanta Kumar

पतंजलि की कोरोनिल दवा से उपजे विवाद के कारण स्वामी रामदेव को अपराधी के कटघरे में खड़ा करने पर शांता कुमार के दुख जताया है. इस पर शांता ने कहा कि शब्दों के प्रयोग और कुछ औपचारिकताओं को पूरा न करने पर हो रहे भेदभाव को लेकर उन्होंने आयुष मंत्री को भी पत्र लिखा है.

shanta kumar bjp leader
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार.

By

Published : Jul 1, 2020, 7:59 PM IST

पालमपुर/कांगड़ा: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक, भारत सरकार को पत्र लिखकर इस बात पर दुख प्रकट किया है कि कुछ औपचारिकताओं को पूरा न करने के कारण और शब्द प्रयोग की गलती के कारण स्वामी रामदेव को अपराधी के कटघरे में खड़ा कर दिया गया है.

शांता कुमार ने कहा कि आज भी लाखों कोरोना रोगी केवल शरीर की प्रतिरोधक शक्ति के कारण ठीक हो रहे हैं. इसी शक्ति की बढ़िया दवाई पतंजलि ने तैयार की थी. शब्दों की इस प्रकार की गलती कई बार बड़े नेताओं से भी हुई हैं.

शांता कुमार ने कहा स्वामी रामदेव इस युग के एक ऐतिहासिक महापुरुष हैं. हजारों साल से कुछ आश्रमों में सीमित रहने वाले योग को घर-घर तक पहुंचाया. इसी कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयत्न से 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस निश्चित हुआ.

रामदेव ने किया महात्मा गांधी के सपने को पूरा

शांता कुमार ने कहा महात्मा गांधी ने विदेशी माल की होली जलाई, स्वेदशी का सपना लिया. गांधी जी चले गए, उसके बाद कई सरकारें आई और गई, सपना साकार नहीं हुआ, विदेशी कंपनियों की लूट बढ़ती गई.

शांता कुमार ने कहा एक अकेले संन्यासी ने बिना सरकार की सहायता से गांधी के सपने को पूरा किया. विदेशी कंपनियों की लूट को बंद करवाया. इतना ही नहीं पतंजलि उत्पाद विक्रय के द्वारा देश के लाखों बेरोजगारों को रोजगार दिया.

रामदेव को अपराधी के कटघरे में खड़ा करना करोड़ों भारतीयों का अपमान

स्वामी रामदेव जैसे एक महापुरुष को अपराधी के कटघरे में खड़ा करना मेरे जैसे करोड़ों भारतीयों का अपमान है. जब यह सब याद करते हैं तो स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को नमन करते हैं. शांता ने इस संबंध में आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक से आग्रह किया है कि स्वामी रामदेव के खिलाफ सभी प्रकार के अपराध के मामले अतिशीघ्र सम्मानपूर्वक वापस लिए जाएं.

पढ़ें:गुरुवार को मंडी-कुल्लू जिला के प्रवास पर रहेंगे CM जयराम, अटल टनल का करेंगे दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details