पालमपुर:भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि भारत के सभी प्रदेशों और केन्द्र शासित राज्यों में से केवल मुख्य रूप से 2 प्रदेशों का यह किसान आन्दोलन है. पड़ोस के कुछ प्रदेशों के लोग आंशिक रूप से शमिल हैं. देश के दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में आन्दोलन नाममात्र भी नहीं है.
विपक्ष पर तंज
शांता कुमार ने कहा कि कहीं-कहीं विपक्षी दल केवल रस्म निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के लगभग सभी कृशि वैज्ञानिकों, विद्वानों और प्रबुध लेखकों ने नये कृषि कानूनों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा समय-समय पर कृषि सुधारों की मांग की जाती रही है. शरद पवार से लेकर कपिल सिब्बल तक ने समर्थन किया है. नेता मुकर सकते हैं परन्तु उनके वीडियो में कहे शब्द नहीं मुकर रहे हैं.