हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में पूर्व CM धूमल ने दिव्यांगों को बांटे व्हील चेयर, कहा: समाज सेवा से बढ़कर कोई परोपकार नहीं - कोरोना संकटकाल

ज्वालामुखी के मात्री सदन में रविवार को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर पंजीकृत का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की. उन्होंने नारायण सेवा संस्थान के सभी पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया. जिन्होंने इतना पुनीत कार्य ज्वालामुखी में आयोजित किया और प्रदेश भर के 120 लोगों को कृत्रिम अंग बांटकर उनको राहत प्रदान की है .

photo
फोटो

By

Published : Jul 18, 2021, 5:49 PM IST

ज्वालामुखी:नारायण सेवा संस्थान (Narayan Sewa Sansthan) उदयपुर पंजीकृत का दो दिवसीय कार्यक्रम रविवार को ज्वालामुखी के मात्री सदन में संपन्न हुआ जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे थे. इस दौरान प्रेम कुमार धूमल ने कहा की समाज सेवा से बढ़कर कोई भी परोपकार नहीं है. समाज सेवा छोटी से छोटी भी प्रशंसनीय है.

उन्होंने नारायण सेवा संस्थान के सभी पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया. जिन्होंने इतना पुनीत कार्य ज्वालामुखी में आयोजित किया और प्रदेश भर के 120 लोगों को कृत्रिम अंग बांटकर राहत प्रदान की है .

उन्होंने कहा की वर्तमान परिदृश्य में हर किसी को समाज सेवा में आगे आना होगा समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, कोई पुण्य नहीं है. इस मौके पर उन्होंने कई दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर बांटे और डॉक्टरों की टीम को भी सम्मानित किया.

इस मौके पर नारायण सेवा संस्थान ने प्रदेश भर से आए 120 दिव्यांग लोगों को आज कृत्रिम अंग लगाकर दिए गए. इस कार्यक्रम में डॉक्टर अखिलेश अग्निहोत्री और उनके साथ आए डॉक्टरों की टीम ने प्रदेशभर से आए दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग लगवाए.

बता दें कि इससे पूर्व में हुए ज्वालामुखी में ही संस्थान के कार्यक्रम में इन सभी दिव्यांग लोगों के साइज नाम लिए गए थे रविवार को उन्हें यह सौगात निशुल्क दी गई है. इस मौके पर रसील सिंह मनकोटिया ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से प्रभावित होकर ही नारायण सेवा संस्थान ने जरूरतमंद गरीब परिवार के लोगों की मदद करने का यह अभियान वर्ष 1985 से शुरू किया है. जो आज दिन तक निरंतर जन सहयोगी मित्रों के माध्यम से चलता आ रहा है.

ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि ऐसा संस्थान पूरे देश में और कोई नहीं है जिसने इतने कम समय में इतने अधिक जरूरतमंद परिवारों की मदद की है. उन्होंने कहा की कोरोना संकटकाल में कई समाजसेवी संस्थाओं ने लोगों की सेवा की है और नारायण सेवा संस्थान के कार्य से बहुत प्रभावित हुए हैं. जिसके लिए उन्होंने सभी सदस्य को बधाई दी है.

स्थनीय विधायक रमेश धवाला ने कहा कि इस समाज से हमें दुआएं और बद दुआएं अपने कर्मों से मिलती हैं. आज के जमाने में कोई किसी का नहीं है. ऐसे में ऐसी संस्थाएं प्रदेश की जनता की सेवा निष्काम भाव से कर रहे हैं. जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें-वीकेंड पर शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, बिना मास्क के घूमते नजर आए सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details