हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

G20 Summit Dharmshala: G-20 सम्मेलन के लिए धर्मशाला पहुंचे विदेशी मेहमान, कांगड़ा एयपोर्ट पर चखा सिड्डू का स्वाद, नाटी भी डाली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

G20 Summit Dharmshala: जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि धर्मशाला पहुंच गए हैं. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. जहां विदेशी मेहमानों ने सिड्डू का स्वाद सखा और नाटी भी डाली.

G20 Summit Dharmshala
G20 Summit Dharmshala

By

Published : Apr 18, 2023, 6:52 PM IST

धर्मशाला:19-20 अप्रैल को धर्मशाला में होने वाले G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमान धर्मशाला पहुंच चुके हैं. आद दोपहर विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि विभिन्न उड़ानों के माध्यम से दिल्ली से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ धर्मशाला पहुंचाया. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कांगड़ा हवाई अड्डा प्रशासन की ओर से विदेशों से आए मेहमानों को कांगड़ा-टी और ऐपल-टी सर्व की गई. जिसका जायका मेहमानों को खूब पसंद आया.

जी-20 सम्मेलन के लिए धर्मशाला पहुंचे विदेशी मेहमान.

इसी के साथ हवाई अड्डा प्रशासन की ओर से मेहमानों को कुल्लू के मशहूर सिड्डू का स्वाद भी चखाया गया और साथ में कई तरह के हिमाचली पकवानों से भी विदेशी मेहमानों को रूबरू करवाया गया. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जहां मेहमानों का पहाड़ी स्वेग में स्वागत किया गया तो वहीं कुछ विदेशी मेहमानों ने पहाड़ी गानों पर जमकर नाटी भी डाली.

धर्मशाला में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से हिमाचल को दुनिया भर में ब्रांडिंग करने का एक बेहतर अवसर मिला है. यह सम्मेलन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के संकल्प को और आगे बढ़ाने में मददगार होगा. 19 अप्रैल को दिन में तकनीकी सत्र होंगे, वहीं रात्रि में मेहमानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ‘गाला डिनर’ का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शिरकत करेंगे व गाला डिनर का आयोजन एचपीसीए में होगा.

कांगड़ा एयपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत.

इस मौके पर बोलते हुए कांगड़ा चंबा के सांसद किशन कपूर ने कहा कि इस जी-20 का सम्मेलन धर्मशाला में होने के कारण धर्मशाला के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जी-20 के डेलीगेट आज धर्मशाला पहुंचे हैं, जिनका यहां जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने जी-20 सम्मेलन कराने के लिए धर्मशाला को चुना. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में धर्मशाला में मुख्य सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया था और इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दो दिनों तक धर्मशाला में रुके थे. उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है कि देश का प्रधानमंत्री 2 दिनों तक धर्मशाला में रुका हो. उस समय भी एक नया अध्याय धर्मशाला के साथ जुड़ा था.

ये भी पढ़ें:President Shimla Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छराबड़ा में ट्यूलिप गार्डन का किया उद्धाटन, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details