कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना के 5 नये मामले सामने आए हैं. इसके चलते अब प्रदेश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 98 पहुंच गया है. साथ ही कोरोना के 43 मामले एक्टिव हैं.
जिला में कोरोना पॉजिटिव आए यह लोग 18 मई को विशेष ट्रेन के माध्यम से महाराष्ट्र से हिमाचल में पहुंचे थे. इनमें से तीन लोग झियोल के हैं. इन तीनों में एक ससुर, उसका बेटा और बहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा उपमंडल ज्वालामुखी और लंबा गांव निवासी एक-एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है. इन लोगों को परौर में कवारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं, अब पंचायती राज इंस्टीट्यूट बैजनाथ में अब शिफ्ट किया जाएगा. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इसकी पुष्टि की है.
वहीं, कांगड़ा में 5 नए मामले सामने आने से जिला में कोरोना मामलों की संख्या 27 हो गई है, जबकि एक्टिव 18 मामले हैं. इसके अलावा जिला में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है.