धर्मशाला: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 की क्रिकेट टीम बुधवार को धर्मशाला के स्टेडियम पहुंची. फिल्म की टीम क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए धर्मशाला पहुंची है. स्टेडियम में सभी 10 दिनों तक खेल की ट्रेनिंग लेंगे.
HPCA स्टेडियम धर्मशाला पहुंचे रणवीर सिंह, 10 दिन लेंगे क्रिकेट की ट्रेनिंग - हिमाचल प्रदेश
कैप्टन रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 की क्रिकेट टीम धर्मशाला के स्टेडियम पहुंची है. स्टेडियम में सभी 10 दिनों तक क्रिकेट की ट्रेनिंग लेंगे.
जानकारी के अनुसार, फिल्म 83 में रणवीर सिंह कैप्टन की भूमिका निभाएंगे. रणवीर सिंह अगले एक हफ्ते तक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे और क्रिकेट की बारीकियों को सीखेंगे. उनके साथ डायरेक्टर कबीर खान और फिल्म में भाग लेने वाले अन्य कलाकार भी धर्मशाला आए हुए हैं. इसके बाद 15 मई से टीम लंदन में 100 दिनों के शूटिंग शेड्यूल पर रहेगी.
बता दें कि ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम के साल 1983 के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बेस्ड है, जिसमें रणवीर सिंह टीम के कप्तान कपिल देव का लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. ट्रेनिंग में कपिल देव के अलावा यशपाल शर्मा, मदन लाल और कई अन्य रणजी प्लेयर्स भाग लेने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में 11 एक्टर्स मुख्य भूमिका में होंगे. इनमें साउथ के स्टार जीवा क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत, ऐमी विर्क क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू और साहिल खट्टर क्रिकेटर सैयद किरमानी की भूमिका में नजर आएंगे.