धर्मशाला:कांगड़ा जिला में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं. जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग ना आ सके, इसके लिए प्रशासन ने जिला के प्रवेश द्वारों पर जांच शुरू कर दी है.
इसी के चलते आज गग्गल हवाई अड्डे में एक विदेशी मूल की महिला को कांगड़ा के स्वास्थ्य केंद्र छेब स्थित आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि उक्त महिला पिछले 25 वर्षों से काम के सिलसिले में यहां आती रहती हैं, इस मर्तबा भी वह इसी सिलसिले में यहां आई हैं. आज जैसे ही उक्त महिला दिल्ली से कांगड़ा हवाई अड्डा पहुंची तो उसे पुलिस की मदद से कांगड़ा के छेब में लाया गया.
महिला को अगले कुछ दिनों तक वहां निगरानी में रखा जाएगा, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कहीं उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण तो नहीं हैं. महिला को छेब लाने की पुष्टि एसएचओ गग्गल मेयर दीन ने की है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने प्रदेश में आने वाले सभी तरह के पर्यटकों पर रोक लगा दी है. इसके अतिरिक्त जिला में पठानकोट से जोगिन्दरनगर चलने वाली रेल सेवा को भी स्थगित कर दिया गया है.