हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करारी हार के बाद पवन काजल से Exlusive बातचीत, बोले- किशन कपूर को मिलना चाहिए मंत्री पद

ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत के दौरान पवन काजल ने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई थी, जिसमें देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को एक बार फिर से चुना है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसको वे स्वीकार करते हैं.

पवन काजल से Exlusive बातचीत

By

Published : May 26, 2019, 3:19 PM IST

Updated : May 26, 2019, 11:36 PM IST


धर्मशालाः देश में एक बार फिर भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी ने कांग्रेस के पवन काजल को करीब चार लाख 77 हजार वोटों से हराया. चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद पवन काजल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत के दौरान पवन काजल ने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई थी, जिसमें देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को एक बार फिर से चुना है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसको वे स्वीकार करते हैं.

पवन काजल ने कहा कि किशन कपूर को जनता ने भारी समर्थन देकर दिल्ली भेजा है और वो चाहते हैं कि केंद्र में मंत्री पद दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें वो पूरा करे ताकि जनता के साथ धोखा न हो. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुदा है और उससे निपटने के प्रयास किए जाने चाहिए.

पवन काजल से Exlusive बातचीत

वहीं अपनी ही विधानसभा कांगड़ा से भी पिछड़ने पर विधायक पवन काजल ने कहा कि उन्हें जब टिकट मिली तो उनके पास कुल 45 दिन का समय था और उन्होंने 43 दिन प्रचार किया. उन्होंने कहा कि अचानक टिकट मिलने के बाद वो प्रचार में व्यस्त रहे और अपनी विधानसभा का दौरा नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि वो आश्वस्त थे कि टिकट उनको नहीं कांगड़ा की जनता को मिला है और इसलिए उन्हें वहां से समर्थन मिलेगा. पवन काजल ने बताया कि वो अपनी कमियों पर आत्मचिंतन करेंगे और फिर से विधानसभा के लोगों की सेवा में जुट जाएंगे.

Last Updated : May 26, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details