धर्मशाला:अप्रैल महीने से शुरू हो रहीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में इस बार कोविड-19 के चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विशेष इंतजाम किए हैं. यहां तक कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके लिए भी स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई भी विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित न रहे.
कोविड पॉजिटिव परीक्षार्थी के लिए होगी अलग कक्ष की व्यवस्था
कोविड पॉजिटिव परीक्षार्थी के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. इस दौरान यदि किसी बच्चे को बुखार या जुकाम होगा तो उसकी भी परीक्षा उसी दिन ली जाएगी. परीक्षाएं कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत होंगी. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका का पैकेट कैसे बनाना है और उसे कैसे सही तरीके से सैनिटाइज करना है इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.