हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचाई गई कांगड़ा की EVM, 3 टायर सुरक्षा से रहेगी पैनी नजर - कांगड़ा

प्रदेशभर में इस बार लोकसभा चुनाव के लिए रिकॉर्ड तोड़ मतदान दर्ज किया गया. सोमवार को स्ट्रॉन्ग कांगड़ा की ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचाया गया.

स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनात सुरक्षा बल

By

Published : May 20, 2019, 4:43 PM IST

धर्मशाला: 19 मई को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. प्रदेशभर में इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान दर्ज किया गया. सभी जिलों से ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम भेजी जा रही हैं, वहीं, सोमवार को जिला कांगड़ा की ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचाया गया.

जानकारी देते जिला कांगड़ा निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार

जिला कांगड़ा निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि कांगड़ा में चार मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह 5 बजे तक सभी मतगणना केंद्रों में ईवीएम पहुंच गई थी, जिन्हें बाद में सील करके स्ट्रॉन्ग रूम में रख दिया गया था. स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं और ईवीएम को थ्री टायर सुरक्षा घेरे में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details