हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक सुधीर शर्मा से ईटीवी की खास बातचीत, कहा- BJP में शामिल होना मात्र अफवाह - पूर्व विधायक सुधीर शर्मा से ईटीवी की खास बातचीत

भाजपा में जाने वाली अटकलों पर सुधीर शर्मा ने कहा कि यह राजनीतिक अफवाहें हैं और चुनाव के समय इस तरह की खबरें फैलाई जाती हैं और जिन लोगों ने फैलाई हैं उन्होंने शायद राजनीतिक लाभ लेना होगा.

पूर्व विधायक सुधीर शर्मा से ईटीवी की खास बातचीत

By

Published : Oct 19, 2019, 10:35 PM IST

धर्मशाला: पूर्व में विधायक और कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सुधीर शर्मा ने विधानसभा उपचुनाव ना लड़ने और बीजेपी में जाने को लेकर पुछे सवालों का जवाब दिया. सुधीर ने कहा कि उन्होंने उपचुनाव लड़ने से इसलिए मना किया था क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था.

सुधीर शर्मा ने कहा कि अगर उनका स्वास्थ्य ठीक होता तो वे चुनाव जरूर लड़ते. सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी अपना नाम वापिस नहीं लिया. ब्लॉक कांग्रेस ने मेरा नाम प्रस्तावित किया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने हाई कमान को इस बारे अवगत करवाया था, लेकिन ब्लॉक ने उनका नाम आगे किया था और ब्लॉक को इस बारे कोई जानकारी नहीं थी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक होता तो चुनाव न लड़ने का सवाल रहता ही नहीं. चुनाव प्रचार से दूर रहने के सवाल पर सुधीर शर्मा ने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो है वो यहां था और रणनीति के साथ चुनाव लड़वाया है. उन्होंने कहा कि बहुत लोगों को पता नहीं था कि मैं किस वजह से बाहर हूं. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों का प्रचार करने का कोई लाभ नहीं है. शीर्ष नेता यहां मौजूद थे और उसके अच्छे परिणाम निकल कर आएंगे.

बीजेपी में जाने वाली अटकलों पर सुधीर शर्मा ने कहा कि यह राजनीतिक अफवाहें हैं और चुनाव के समय इस तरह की खबरें फैलाई जाती हैं और जिन लोगों ने फैलाई हैं उन्होंने शायद राजनीतिक लाभ लेना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी स्पष्ट किया था कि पार्टी छोड़ने का मतलब ही नहीं होता है.

उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना नहीं लड़ना यह अलग बात लेकिन रहेंगे पार्टी में ही. युवा प्रत्याशी पर सुधीर शर्मा ने कहा कि शीर्ष नेताओं ने यहां पर मोर्चा संभाला हुआ है. उन्होंने कहा कि युवा और शीर्ष मिला है तो बेहतर परिणाम आएंगे.

भाजपा के 20 हजार के लक्ष्य पर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रचार पर ज्यादा चर्चा नही हुई है, लेकिन जो भी कांग्रेस का प्रबंधन होगा और सही होगा तो कांग्रेस पार्टी मजबूत रहेगी. उन्होंने कहा कि जीत का आंकड़ा तय करना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- गोवा रे रहने वाले इक बंदे ते 1 किलो 'काला माल' बरामद, NDPS एक्ट रे तहत मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details