धर्मशाला: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में सर्दियों में बिजली की खपत एकाएक बढ़ जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए बिजली बोर्ड ने सर्दियों के लिए कमर कस ली है. बिजली बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले बिजली की खपत डबल हो जाती है, लेकिन बिजली बोर्ड इसे मैनेज कर लेता है.
सर्दियों में बढ़ जाती है बिजली की खपत, बर्फबारी से पहले मैटेरियल पहुंचाने में जुटा बोर्ड - dharmashala news update
सर्दियों में बिजली की खपत एकाएक बढ़ जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए बिजली बोर्ड ने सर्दियों के लिए कमर कस ली है. बिजली बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले बिजली की खपत डबल हो जाती है, लेकिन बिजली बोर्ड इसे मैनेज कर लेता है. शुक्रवार हुई बारिश व बर्फबारी से तीन जिलों में कोई मेजर ब्रेकडाउन नहीं हुआ है, कुछ जगह बिजली गई थी, जिसे रिस्टोर कर दिया गया था.
जनजातीय क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी वाली जगहों पर बिजली बोर्ड पहले से ही मेंटेनेंस के लिए मैटीरियल पहुंचाने में जुट गया है. बिजली बोर्ड का कहना है कि सर्दियों को लेकर तैयारियां पूरी हैं और प्री विंटर मेंटेनेंस की गई है और शीतकालीन सत्र को भी ध्यान में रखा जा रहा है. बिजली बोर्ड नॉर्थ जोन के चीफ इंजीनियर संजय दीवान के अनुसार शुक्रवार हुई बारिश व बर्फबारी से तीन जिलों में कोई मेजर ब्रेकडाउन नहीं हुआ है, कुछ जगह बिजली गई थी, जिसे रिस्टोर कर दिया गया था.
जनजातीय क्षेत्रों में भी अभी ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन सर्दियों में वहां निश्चित तौर पर काफी बर्फबारी होगी और ब्रेकडाउन की समस्या भी आएगी. इसके चलते बिजली बोर्ड ने ऐसे स्थानों पर पहले पोल्स, कंडक्टर और ट्रांसफार्मर्स पहुंचाना शुरू कर दिया है. इससे ज्यादा बर्फबारी होने की स्थिति में कोई समस्या नहीं होगी और उपकरण ले जाने में दिक्कत भी नहीं होगी. बिजली बोर्ड नॉर्थ जोन के अंतर्गत कांगड़ा, चंबा व ऊना जिले 3 दिले आते है.