हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निर्वाचन अधिकारी ने करवाया कर्मचारियों को चुनाव का पुर्वाभ्यास, EVM की दी गई जानकारी - panchayat electiion in himachal

निर्वाचन अधिकारी ने ज्वालामुखी में कर्मचारियों को चुनाव का पुर्वाभ्यास करवाया गया. साथ ही ईवीएम की जानकारी भी दी. ईवीएम को बॉक्स से बाहर निकाल कर दिखाया कर्मचारियों को गया. इस मौके पर नगर परिषद ज्वालामुखी की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला व चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.

Election rehearsal
चुनाव का पुर्वाभ्यास

By

Published : Jan 7, 2021, 3:54 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ाःउपमंडल कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश शर्मा ने उपमंडल के कर्मचारियों को आज चुनाव का पुर्वाभ्यास करवाया और उनको ईवीएम की तमाम जानकारी उपलब्ध करवाई.

ईवीएम मशीनों की दी जानकारी

इस मौके पर ईवीएम मशीनों को बॉक्स से बाहर निकाल कर दिखाया गया और इन्हें कैसे चलाना है, कैसे ऑपरेट करना है इन सब बारीकियों से उन्हें अवगत कराया गया ताकि नगर परिषद व पंचायत चुनावों में उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना आये. यदि ईवीएम मशीन में कोई कमी हो या कोई चुनावों के दौरान समस्या पैदा हो जाए तो उस दौरान कर्मचारियों को क्या करना है उसके बारे में भी जानकारी दी गई. इस मौके पर नगर परिषद ज्वालामुखी की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला व चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.

वीडियो.

हिमाचल में 102 पंचायतें चुनी गईं निर्विरोध

बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो गई है. प्रदेश की 102 पंचायतें निर्विरोध चुनी गईं. इसके अलावा 14 प्रधान, 30 उप प्रधान और 54 बीडीसी सदस्यों का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है. जबकि एक भी जिला परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित नहीं हुआ है. सिरमौर जिले में सबसे ज्यादा 33 पंचायतें, किन्नौर जिला में 23 पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः-चंबा में बारिश-बर्फबारी के बाद खिली धूप, लोगों ने ली राहत की सांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details