ज्वालामुखी/कांगड़ाःउपमंडल कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश शर्मा ने उपमंडल के कर्मचारियों को आज चुनाव का पुर्वाभ्यास करवाया और उनको ईवीएम की तमाम जानकारी उपलब्ध करवाई.
ईवीएम मशीनों की दी जानकारी
इस मौके पर ईवीएम मशीनों को बॉक्स से बाहर निकाल कर दिखाया गया और इन्हें कैसे चलाना है, कैसे ऑपरेट करना है इन सब बारीकियों से उन्हें अवगत कराया गया ताकि नगर परिषद व पंचायत चुनावों में उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना आये. यदि ईवीएम मशीन में कोई कमी हो या कोई चुनावों के दौरान समस्या पैदा हो जाए तो उस दौरान कर्मचारियों को क्या करना है उसके बारे में भी जानकारी दी गई. इस मौके पर नगर परिषद ज्वालामुखी की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला व चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.