हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुलाह की कोना सुआं पंचायत में वार्ड सदस्य का चुनाव रद्द, जानें क्या है विवाद - Panchayat Election

विकास खंड भेड़ू महादेव सुलाह की थुरल कोना सुआं पंचायत में भारी लापरवाही के चलते एक वार्ड का चुनाव रद्द किया गया है. यहां पांचवे प्रत्याशी की जगह नोटा लिख दिया गया था. वोटरों ने यहां पर सवाल उठाया व वोटरों ने मतदान करने से मना कर दिया. जिस पर उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य का चुनाव नहीं हो सका.

Election
Election

By

Published : Jan 19, 2021, 10:42 PM IST

पालमपुरः विकास खंड भेड़ू महादेव सुलाह की थुरल कोना सुआं पंचायत में एक वार्ड का चुनाव रद्द किया गया है. जानकारी के अनुसार यहां करीब 200 वोटरों के वार्ड में वार्ड सदस्य के चुनाव मैदान में पांच उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, लेकिन चुनाव में भारी लापरवाही के चलते पांचवे प्रत्याशी की जगह नोटा लिख दिया गया था.

वोटरों ने मतदान करने से किया मना

ऐसे में कुछ वोट डालने के बाद लोगों के ध्यान में लापरवाही आने पर पंचायत के उक्त वार्ड के वोटरों ने यहां पर सवाल उठाया व वोटरों ने मतदान करने से मना कर दिया. जिस पर उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य का चुनाव नहीं हो सका. अब वार्ड का चुनाव अलग से तिथि निर्धारित कर करवाये जाने की योजना है.

तहसीलदार को दी गई जानकारी

बीडीओ सुलाह सिकन्दर ने बताया कि एक बार्ड में यह समस्या बेल्ट पेपर में वार्ड सदस्यों के पूरे नाम न लिखने की वजह से आई है. जिस पर स्थानीय चुनाव अधिकारी तहसीलदार धीरा को जानकारी दे दी गई है.

क्या कहते हैं चुनाव अधिकारी?

तहसीलदार धीरा मेघना गोस्वामी ने बताया कि उक्त वार्ड के चुनाव को लेकर बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के नाम की समस्या सामने आई है. जिस पर उक्त वार्ड में केवल वार्ड सदस्य का चुनाव बीच मे रोका गया. इस वार्ड में वार्ड सदस्य का चुनाव रद्द करने को जिला चुनाव अधिकारी को सूचना दे दी गई है. इस वार्ड में केवल मात्र वार्ड का चुनाव जल्द करवाने की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details