हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए थमा प्रचार, 17 को 3.5 लाख मतदाता डालेंगे वोट - सामान्य निर्वाचन-2021

जिला कांगड़ा में पहले चरण के मतदान के लिए 1708 पोलिंग टीमों की तैनाती की गई है. जिसके लिए सभी तैयारियां भी चुनाव आयोग ने पूरी कर ली हैं. इसके तहत वीरवार को करीब दो हजार पुलिस कर्मियों व गृह रक्षकों की तैनाती की गई है.

सामान्य निर्वाचन-2021
सामान्य निर्वाचन-2021

By

Published : Jan 15, 2021, 8:28 PM IST

धर्मशाला:17 जनवरी को पंचायती राज चुनावों के पहले चरण के लिए आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम गया. पहले चरण में जिला कांगड़ा के 15 विकास खंडों की 276 पंचायतों में चुनाव होगा. जिसमें जिला में करीब 3.50 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

एसपी कांगड़ा ने की पुलिस कर्मियों की डयूटी ब्रिफिंग

चुनाव आयोग द्वारा जिला कांगड़ा में पहले चरण के मतदान के लिए 1708 पोलिंग टीमों की तैनाती की गई है. जिसके लिए सभी तैयारियां भी चुनाव आयोग ने पूरी कर ली हैं. इसके तहत वीरवार को करीब दो हजार पुलिस कर्मियों व गृह रक्षकों को एसपी कांगड़ा ने डयूटी ब्रिफिंग के साथ उसने पोलिंग स्टेशनों में भेज दिया गया है. पुलिस कर्मी अपने पोलिंग स्टेशनों के कर्मचारियों के साथ इवीएम लेकर डयूटी पर पहुंच चुके है.

वीडियो.

चुनाव के दिन रहेगा अवकाश

जिलाधीश कांगड़ा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि चुनाव के दिन संबंधित पंचायत में अवकाश रहेगा और इस दिन संबंधित पंचायत के तहत आने वाले सरकारी ऑफिस के कर्मियों सहित मजदूरों को अवकाश रहेगा, ताकि वह मतदान कर सकें.

शराब के ठेके रहेंगे बंद

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिले की 276 पंचायतों में रविवार, 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा और इसके बाद 5 बजे तक कोरोना संक्रमितों से मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान शराब के ठेके भी बंद रहेंगे.

जिलाधीश ने दी जानकारी

जिलाधीश राकेश प्रजापति एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत जिला कांगड़ा की 814 पंचायतों में 17, 19 और 21 जनवरी, 2021 को तीन चरणों में होने वाले चुनावों के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 17 जनवरी को 276 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details