धर्मशाला:जिला कांगड़ा के आरटीओ कार्यालय में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनेंगे. जिला परिवहन अधिकारी विशाल शर्मा ने इसका शुभारंभ मंगलवार को कर दिया. विशाल शर्मा ने बताया यह पहल कांगड़ा जिला के लोगों के लिए ऑनलाइन शुरू की गई है.
आरटीओ ने दी जानकारी
आरटीओ डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन कोई भी व्यक्ति अपना लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन कर सकता है. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत उसका ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा. उन्होंने बताया सभी आरएलए (एसडीएम) कार्यालयों में यह सुविधा पहले से उपलब्ध है. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि लोगों को सुविधा देने के लिए यह पहल की गई है. इसका आज से शुभारंभ किया गया है.
स्लॉट बुक करवाने में आ रही असुविधा का जल्द होगा निपटारा
उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि कुछ एक स्थानों में स्लॉट बुक करवाने की शिकायत आ रही है. लोगों का कहना है कि स्लॉट बुक नहीं हो रहे हैं. इस पर भी नजर रख रहे हैं. जल्द ही सभी एसडीएम से इस बारे में बातचीत करेंगे, ताकि लोगों को कोई समस्या न हो.
पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?
रक्तदान शिविर आयोजित करेगा परिवहन विभाग
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के परिवहन विभाग ने एक और कदम उठाया है. इसके चलते 21 मार्च को धर्मशाला, टांडा और पालमपुर के ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे. जिससे लोगों को जरूरत पर रक्त मिल पाएगा. इसी तरह के अभियान आगामी दिनों में अन्य तहसीलों में भी चलाए जाएंगे, ताकि दुर्घटना के बाद पड़ने वाली रक्त की तत्काल जरूरत को पूरा किया जा सकें.
पढ़ेंः-ABVP धर्मशाला ने जलाया केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी