कांगड़ा: ज्वालामुखी शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों पेयजल की समस्या से स्थानीय लोग बेहाल हैं. गुरुवार को जन-स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश ने पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया.
पानी के लिए मची हाहाकार के बाद खुद मैदान में उतरे अधिशाषी अभियंता, जांची पेयजल व्यवस्था - शिमला में पेयजल समस्या
ज्वालामुखी में पेयजल की समस्या से लोग बेहाल. शिकायतें मिलने के बाद अधिशाषी अभियंता ने जांच व्यवस्था.
अधिकारी ने लोगों की समस्याओं को जानते हुए आईपीएच विभाग को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान जमीन में पानी का स्तर गिरने से पानी की समस्या आ रही है, लेकिन फिर भी लोगों को निश्चित मात्रा में पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करवाई जाए, जिससे लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़े.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि कुछ लोग अनाधिकृत तौर पर टुल्लू पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे अन्य लोगों को पानी की समस्या उठानी पड़ रही है, जिस पर विभागीय अधिकारी ने ऐसे लोगों के कनेक्शन को तुरंत प्रभाव से काटने के निर्देश दिए हैं.