हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी MLA नेहरिया पर पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप, वीडियो किया जारी - elegation on bjp mla vishal nehria

26 अप्रैल को ही विशाल नेहरिया ने एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे. अब ओशिन शर्मा ने नेहिरया पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. इसका एक वीडियो भी ओशिन ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. वीडियो में ओशीन नेहरिया पर वो कई आरोप लगा रही हैं.

bjp-mla-vishal-nehria
फोटो.

By

Published : Jun 25, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 12:54 PM IST

शिमला: कुल्लू में थप्पड़ कांड के बाद बीजेपी के गले में एक और मुसीबत आन पड़ी है. एकतरफ जहां धर्मशाला में बीजेपी की दो दिवसीय कार्ययोजना बैठक हो रही है तो दूसरी तरफ धर्मशाला से बीजेपी के युवा विधायक विशाल नेहरिया पर उनकी पत्नी ने मारपीट और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. हाल ही में विशाल नेहरिया की शादी हुई थी.

बता दें कि 26 अप्रैल को ही विशाल नेहरिया ने एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों एक दूसरे को कॉलेज के समय से जानते थे. एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा शाहपुर के साथ लगते क्षेत्र रैत की रहने वाली है. अब ओशिन शर्मा ने नेहिरया पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. इसका एक वीडियो भी ओशिन ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. वीडियो में ओशीन नेहरिया पर कई आरोप लगा रही हैं.

वीडियो

वीडियो में लगे आरोपों के मुताबिक दोनों के बीच शादी से पहले ही सब कुछ ठीक नहीं था. ओशिन ने आरोप लगाया कि शादी से पहले भी नेहरिया ने उनके साथ चंडीगढ़ में मारपीट की थी. शादी के बाद भी उनके साथ मारपीट की जारी रही. वीडियो में नेहरिया की पत्नी का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में भी की है. अब इन आरोपों की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी. बता दें कि उपचुनाव जीतकर विशाल नेहरिया 2019 में धर्मशाला से विधायक बने थे. इस समय उनकी गिनती हिमाचल के सबसे युवा विधायकों में होती है.

ये भी पढ़ें:सात एचएएस अधिकारियों की आईएएस में इंडक्शन, अधिसूचना जारी

Last Updated : Jun 26, 2021, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details