धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीएलएड की अध्यापक पात्रता परीक्षा 24 नवंबर को निर्धारित होने के चलते बोर्ड प्रशासन ने परीक्षार्थी हित में 23, 25 व 26 नवंबर के लिए डीएलएड/जेबीटी की पूर्ण विषयों व री-अपीयर की लिखित परीक्षा को 26 से 28 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि विषय बार संशोधित दिनांक सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डीएलएड पार्ट-1 बैच 2018-20 (रेगुलर) फुल विषय, डीएलएड पार्ट-1 बैच 2016-18 री-अपीयर फस्र्ट चांस, डीएलएड.पार्ट-1 बैच 2017-19 री-अपीयर (अंतिम चांस)/फेल फुल विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा में 14 नवंबर को अंडरस्टेंडिंग द साइकालोजी ऑफ चिल्ड्रन. 15 को एजुकेशन इन कांटेपरेरी इंडियन सोसायटी, 16 को एजुकेशन सोसायटी एंड करीकुलम, 18 को पेडागोगी एक्रॉस द करिकुलम, 19 को वर्क एजुकेशन, 20 को हिंदी भाषा शिक्षण, 21 को टीचिंग ऑफ मेथमेटिक्स, 22 को टीचिंग ऑफ इन्वायरमेंटल स्ट्डीज, 26 को किएटिव ड्रामा, फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-1, 27 को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-1 व 28 को टीचिंग ऑफ इंग्लिश लेंगुएज परीक्षा शाम 2 से 5 तक होगी.