हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कौशल विकास निगम निदेशक ने CM-PM राहत कोष में दी सहयोग राशि, राशन का भी किया प्रबंध - कोरोना वायरस

कौशल विकास निगम निदेशक मुनीश शर्मा ने एसडीएम अंकुश शर्मा को सीएम रिलीफ फंड में 25 हजार और पीएम राहत कोष में 5100 रुपये के चेक भेंट किए.

CM and PM relief fund
कौशल विकास निगम

By

Published : Apr 6, 2020, 9:02 AM IST

ज्वालामुखी: प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है, ऐसे में गरीबों और जरूरतमंदों को राशन और भोजन देने के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे है. वहीं, समाज सेवी संस्था सहित कई लोग भी सहायता करने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है.

जरूरतमंदों के लिए ज्वालामुखी उपमंडल में भी प्रशासन की तरफ से कई इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां तक की व्यवसायी भी इस कार्य मे अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी संदर्भ में कौशल विकास निगम निदेशक मुनीश शर्मा ने एसडीएम अंकुश शर्मा को सीएम रिलीफ फंड में 25 हजार और पीएम राहत कोष में 5100 रुपये के चेक भेंट किए.

इसके साथ ही मुनीश शर्मा ने 1 क्विंटल आटा और 1 क्विंटल चावल भी एसडीएम कार्यालय में गरीबों के लिए दिया. कौशल विकास निगम निदेशक मुनीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर व्यक्ति को इस समय कोरोना जैसी महामारी में गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details