हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IPL Match 2023: कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, 17 और 19 मई को खेले जाएंगे IPL मैच - IPL मैच

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को दो आईपीएल मैच खेले जाएंगे. जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां एचपीसीए के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके उपरांत कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें स्पेशल बसों में धर्मशाला के लिए रवाना कर दिया.

Delhi Capitals players reach Kangra airport.
कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी.

By

Published : May 15, 2023, 6:19 PM IST

कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी.

धर्मशाला:विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले 17 और 19 मई को दो आईपीएल मैच खेले जाने हैं. जिसे लेकर दोपहर 2 बजे के करीब सोमवार को स्पेशल चार्टर विमान के जरिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर एचपीसीए के अधिकारियों ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. वहीं, धौलाधार पर्वत श्रंखला की खूबसूरत वादियों के कायल हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने कांगड़ा हवाई अड्डे के अंदर ही सेल्फी लेना शुरू कर दिया. इसके उपरांत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से स्पेशल बसों में धर्मशाला के लिए रवाना किया गया.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL मैच:इस दौरान आज कांगड़ा एयरपोर्ट के बाहर क्रिकेट प्रेमियों का भी हुजूम लगा रहा जो अपने चहेते खिलाड़ी के एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए. वहीं, कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने अपने चहेते क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ फोटो लेने की भी कोशिश की, मगर कड़ी सुरक्षा घेरा होने के चलते किसी भी व्यक्ति को खिलाड़ियों के सुरक्षा घेरे में नहीं आने दिया गया. जिस कारण क्रिकेट प्रेमी जरा मायूस नजर आए. इसी के साथ अब धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स के कैप्टन शिखर धवन व दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वार्नर की धुंआधार पारी देखने का क्रिकेट प्रेमियों को बेसबरी से इंतजार है.

इस समय करेंगे खिलाड़ीधर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास: वहीं, सोमवार शाम को पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अपने दो दिवसीय मैच के लिए अभ्यास करना था, लेकिन कुछ कारणों के चलते आज के पंजाब किंग्स के अभ्यास सत्र को रद्द किया गया. जिसके चलते अब पंजाब किंग्स के खिलाड़ी 16 मई को करीब 4:30 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेंगे और करीब 6 बजे से लेकर 9 बजे तक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी स्टेडियम में आगामी आईपीएल मैच के लिए अपनी प्रैक्टिस करेंगे.

ये भी पढ़ें:Dharamshala IPL Match 2023: IPL मैचों में हर आपात स्थिति से निपटने के लिए कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details