वेजिटेबल कलर से गर्म कपड़े बनाने वाले भृगु जाएंगे ऑस्ट्रेलिया धर्मशाला: कांगड़ा जिला में जी-20 सम्मेलन की बैठक आज धर्मशाला के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित है. जी-20 सम्मेलन के दौरान हिमाचल की संस्कृति को प्रदर्शित करते कई तरह से सामानों के स्टॉल लगाए गए हैं. कुल्लू जिला के नग्गर के रहने वाले भृगु भी जी-20 सम्मेलन के दौरान धर्मशाला के रेडिसन ब्लू होटल में हो रही बैठक में अपने साथियों के साथ स्टॉल लगाने पहुंचे हैं.
बता दें की वेजिटेबल कलर का इस्तेमाल कर रंग बिरंगे कपड़े बनाने वाले भृगु अगले महीने ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भृगु द्वारा हाथ से निर्मित गर्म कपड़ों व वस्तुओं की प्रदर्शनी एक महीने तक होगी. भृगु हस्तनिर्मित गर्म कपड़े और वस्तुओं की कला को रिवाइव करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान भृगु ने बताया कि वर्षों पहले हमारे बुजुर्ग इस तरह के गर्म कपड़े पहनते थे, उसी कला को पुनर्जीवित करने की पहल की गई है. पिछले वर्ष भृगु के उत्पादों का एक स्टॉल नेशनल म्यूजियम दिल्ली के लिए चयनित हुआ था.
भृगु बताते हैं कि नेशनल म्यूजियम दिल्ली के लिए देशभर से 75 कारीगर व डिजाइनर चयनित हुए थे, जबकि हिमाचल से केवल उनके उत्पाद का चयन नेशनल म्यूजियम दिल्ल के लिए हुआ था. जिसके चलते उनके उत्पादों की प्रदर्शनी दिल्ली नेशनल म्यूजियम में 2 महीने तक चली. अब उसी के आधार पर उनके उत्पादों की प्रदर्शनी को ऑस्ट्रेलिया के लिए चुना गया है.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में 1 महीने तक उनके उत्पादों की प्रदर्शनी चलेगी. जी-20 बैठक में स्टॉल लगाने पहुंचे भृगु बताते हैं कि सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों को उनके उत्पाद खासे पसंद आए हैं तथा कई मेहमानों ने उनसे उत्पाद खरीदे हैं. इन उत्पादों में केमिकल वाले रंगों के बजाए सब्जियों के रंगों का इस्तेमाल किया गया है. बकौल भृगु उनके द्वारा निर्मित वॉल हैंगिंग उत्पाद राष्ट्रपति निवास के लिए चुना गया है, इसी के साथ उन्होंने विशेष पहल करते हुए कुलवी नाटी को हैंडलूप में उतारा है.
ये भी पढे़ं:Dharamshala G20 Summit 2023: विदेशी महिला मेहमानों का हिमाचली परिधानों में डांस, कांगड़ा टी आई पसंद