धर्मशाला:कांगड़ा जिले में युवक से ठगी कर उसे 85 हजार रुपये की चपत लगाई गई है. मुंबई के ट्रैक्सी ड्राइवर ने धर्मशाला के युवक को अपनी जालसाजी का शिकार बनाया. मुंबई में टैक्सी चलाने वाले व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर धर्मशाला के युवक से ठगी को अंजाम दिया गया है. आरोपी ने पीड़ित से 85 हजार रुपये की ठगी की है. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 29 वर्षीय विकास चौधरी आरोपी कांगड़ा जिले के शाहपुर के गांव अनसुई का रहने वाला है.
धर्मशाला के युवक से ठगी मामला: पुलिस में दर्ज शिकायत में धर्मशाला निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने मुंबई में कस्टम डिपार्टमेंट की नीलामी में सस्ती कीमत पर आईफोन और मैक बुक दिलाने का झांसा देकर अपने खाते में 85 हजार रुपये जमा करवाने को कहा, जिसे शिकायतकर्ता ने आरोपी के अकाउंट में जमा करवा दिया. आरोपी ने खुद को इंटरपोल मुंबई के लिए काम करने वाला आईपीएस अधिकारी बताया था. जब 1 महीने तक आरोपी पीड़ित को नजरअंदाज करता रहा तो उसे खुद से हुई ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद उसने धर्मशाला पुलिस के पास ठगी की शिकायत दर्ज करवाई.