धर्मशाला: अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ICC वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी का मौका इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को मिला है. जिसमें से एक मैच भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. धर्मशाला में पहला मैच 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा. यह विश्व कप का तीसरा मुकाबला होगा. इसके बाद 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा. धर्मशाला में तीसरा मैच 17 अक्टूबर को क्वालीफायर और दक्षिण अफ्रीका वन टीम के बीच होगा. इसके बाद 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच मुकाबला होगा. धर्मशाला में पांचवां और अंतिम मैच 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा.
धर्मशाला में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के 5 मैच:आईपीएल कमेटी के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने धर्मशाला में कहा कि हिमाचल वासियों को बहुत-बहुत बधाई की वनडे वर्ल्ड कप में भारत मेजबानी कर रहा है. जिसमें धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को 5 ICC वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी मिली है. धर्मशाला पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, अब उसे और अधिक आकर्षक बनाने की जरूरत है. विश्व की सभी बड़ी आठ टीमें धर्मशाला में मैच खेलेंगी. उन्होंने कहा कि सभी देशों के खिलाड़ियों की मेजबानी तो हिमाचल में की ही जाएगी, लेकिन इस दौरान उनके दर्शकों को भी धर्मशाला में हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में होने वाले इन मैचों के जरिए पूरे विश्व में हिमाचल की ब्रांडिंग की जाएगी. दुनियाभर के खेल प्रेमियों के जरीए हिमाचल के टूरिज्म को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा.