धर्मशाला: चीनी नागरिक चार्ली पेंग की गिरफ्तारी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट हो गई है. हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने धर्मशाला में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि चार्ली पेंग दिल्ली में कुछ लामाओं के संपर्क में था. जांच एजेंसियों को पता चला है कि वह बौद्ध धर्म के सर्वोच्च गुरु दलाई लामा और उनके सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रहा था. हवाला मामले में इनकम टैक्स विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
हिमाचल में भी चार्ली पेंग के तीन संपर्क सामने आए थे. इसमें एक कांगड़ा के बीड़ बिलिंग और जोगिंद्रनगर के चौतड़ा में था. एक माइग्रेट होकर कर्नाटक चला गया था. इस मामले के बाद अब हिमाचल पुलिस में तिब्बती और चाइनीज भाषा जानने वालों की कमी खलने लगी है क्योंकि हिमाचल पुलिस के अधिकारियों को ऐसे मामलों में तिब्बती और चाइनीज समझने में दिक्कत होती है. ऐसे में हिमाचल पुलिस ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें पुलिस में तिब्बती और चाइनीज जानने वाले तीन लोग होने की बात कही है.
चीनी नागरिक के पकड़े जाने के बाद हिमाचल पुलिस में अलर्ट
डीजीपी ने कहा हमने रिलाइज किया है कि चाइनीज और तिब्बतीयन इश्यू रहेगा, ऐसे में पुलिस में तिब्बती व चाइनीज भाषा जानने वाले तीन लोगों की जरूरत है क्योंकि ऐसे मामलों में हमें केंद्रीय एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता है. कभी वह आते हैं और कभी नहीं. तिब्बती और चाइनीज भाषा का पता ना होने से जांच में दिक्कत होती है. इसलिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि सीआईडी में तीन तिब्बती व चाइनीज भाषा जानने वालों की भर्ती की जाए. इसमें एक शिमला एक धर्मशाला व एक कुल्लू के आसपास तैनात रहेगा. सरकार इसे मंजूरी देती है, तो आगामी कार्यवाही की जाएगी.
हिमाचल में बदला क्राइम का ट्रेंड
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल में अब क्राइम ट्रेंड बदला है. अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने व ऑनलाइन ठगी का प्रचलन बढ़ा है. ऐसे में हिमाचल के हर जिले में साइबर क्राइम थाना खोलने की जरूरत है. इसके लिए भी प्रस्ताव सरकार को भेजा है. अभी शिमला में ही सीआईडी क्राइम थाना है.
सिसु और गुमटी में पुलिस थाना खोलने का प्रस्ताव