हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालाजी मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था बदहाल, श्रद्धालु बोला- यहां आकर आहत हुआ मन - devotee

ज्वालाजी मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था पर पंजाब से आए श्रद्धालू ने सवाल खड़े किये हैं. श्रद्धालू का कहना है कि मुख्य मंदिर के मार्ग पर जगह-जगह फैली हुई गंदगी को देख मन बहुत आहत हुआ. दूसरे धार्मिक स्थलों खासकर गुरुद्वारे में सफाई व्यवस्था देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है, लेकिन यहां आकर मन बहुत ही दुखी हुआ. श्रद्धालु ने कहा कि मंदिर प्रशासन को अपने कर्मियों को सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने के लिए उचित दिशा निर्देश देने चाहिए.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 30, 2019, 10:24 PM IST

कांगड़ा: पूरे विश्व में प्रसिद्ध प्रदेश के शक्तिपीठ ज्वालाजी की सफाई व्यवस्था पर बाहरी राज्य से आए श्रद्धालु ने सवाल खड़े किये हैं. मुख्य मंदिर मार्ग में फैली गंदगी पर पंजाब से आए एक श्रद्धालु ने नाराजगी जताई है. श्रद्धालु ने मंदिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए हैं.

श्रद्धालु का कहना है कि जब वो मंदिर में मां के दर्शनों के लिए जा रहे थे, तो मुख्य मंदिर के मार्ग में जगह-जगह फैली हुई गंदगी को देख मन बहुत आहत हुआ. चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं व मंदिर के अलावा अन्य जगह गंदगी फैली हुई है. श्रद्धालु की शिकायत है कि मंदिर प्रशासन को अपने कर्मियों को सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने के लिए उचित दिशा निर्देश देने चाहिए, ताकि शक्तिपीठ परिसर में गंदगी देखने को न मिले. पंजाब के श्रद्धालु ने कहा कि जब हम दूसरे धार्मिक स्थलों खासकर गुरुद्वारे में सफाई व्यवस्था देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है, लेकिन यहां आकर मन बहुत ही दुखी हुआ.

वीडियो.

मंदिर मार्ग में जगह-जगह फैली गंदगी पर श्रद्धालु ने नाराजगी जताते हुए कहा कि डिस्पोजल गिलास के अलावा हर जगह पानी की खाली मिनरल बोतलें पड़ी हुई दिखाई दे रही थी. मंदिर एक पवित्र जगह है और यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. इसे लेकर प्रशासन को भी कड़े नियम अपनाने होंगे तभी स्वच्छ भारत अभियान के सपने हर जगह साकार होते दिखेंगे.

इस बारे मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा का कहना है कि सफाई का ठेका आउटसोर्स को दिया गया है, जिसका कार्य नगर परिषद के कर्मचारी कर रहे हैं. मुख्य मंदिर मार्ग में रविवार को जगह-जगह गंदगी फैली हुई थी. इस मामले में कड़ा रुख लिया जाएगा और इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details