हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP नहीं मानी तो कांग्रेस से ओबीसी समाज के नेता को टिकट की मांग, दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत दिलाने का दावा - धर्मशाला

लोकसभा चुनाव में ओबीसी समाज ने अपने समाज के नेता को टिकट के लिए कांग्रेस से की मांग दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत दिलाने का किया दावा बीजेपी से मांग के बाद भी नहीं मिला टिकट

प्रेसवार्ता में मौजूद ओबीसी महासभा के सदस्य

By

Published : Mar 25, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 7:52 PM IST

धर्मशाला: लोकसभा चुनाव में ओबीसी समाज ने अपने समाज के नेता को टिकट दिलाने के लिए कांग्रेस से मांग की है. ओबीसी समाज ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से टिकट की मांग की थी. बीजेपी द्वारा नकारने पर ओबीसी समाज ने अब कांग्रेस से चौधरी चन्द्र कुमार, पवन काजल और नीरज भारती के लिए टिकट की पैरवी की है.

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीखंड चौधरी गीर्थ बाती का कहना है कि प्रदेश में ओबीसी समाज की सबसे ज्यादा जनसंख्या है और महासभा ने दोनों ही पार्टियों से मांग की थी कि लोकसभा चुनाव के लिए ओबीसी वर्ग से किसी को टिकट मिले. भाजपा ने तो अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें किसी भी ओबीसी वर्ग के चेहरे को टिकट नहीं दी गई.

प्रेसवार्ता में मौजूद ओबीसी महासभा के सदस्य

ओबीसी समाज ने एक बार फिर से चौधरी चंद्र कुमार को टिकट देने की पैरवी की है. महासभा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि अगर पार्टी युवा चेहरे को टिकट देना चाहती है तो पवन काजल और नीरज भारती को भी टिकट दी जा सकती है. ओबीसी समाज का दावा है कि अगर चौधरी समाज के किसी व्यक्ति को टिकट मिलती है तो उसकी जीत दो लाख से ऊपर सुनिश्चित की जाएगी. चौधरी समाज के उम्मीदवार के साथ खड़े होंगे और अगर कांग्रेस द्वारा उनके समाज के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दी जाती है तो वह अपने समाज से उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में उतारेंगे.

Last Updated : Mar 25, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details