धर्मशाला:जयराम सरकार की कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कैबिनेट में शामिल एकमात्र महिला मंत्री पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. अब सरवीण चौधरी पर अपनी पार्टी और बिरादरी के लोग निशाना साध रहे हैं.
प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद कांगड़ा के पूर्व चेयरमैन देशराज बागी, शाहपुर भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ओबीसी से संबंधित मंत्री पर लगे भूमि खरीद के आरोपों उनकी बिरादरी शर्मसार हो गई है. प्रदेश सरकार में मंत्री सरवीन चौधरी को आरोपों के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. प्रदेश सरकार मंत्री पर लगे आरोपों की जांच कराए
उन्होंने कहा कि यदि मंत्री अपने पद पर बनी रहेंगी तो इससे जांच प्रभावित हो सकती है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने स्वयं माना है कि उनके परिवार ने जमीन खरीदी है. जब सत्ता में होते हैं तो बिरादरी की याद नहीं आती. अब बिरादरी की याद आ रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि मंत्री से इस्तीफा लेकर आरोपों की जांच करवाई जाए, जिससे सच सामने आ सके.
इस अवसर पर जिला कांगड़ा भाजयुमो के पूर्व कार्यकारी सदस्य अश्वनी चौधरी, घृत बाहती चाहंग महासभा शाहपुर के मुख्य सलाहकार, घृत बाहती चाहंग महासभा शाहपुर के सदस्य एवं भाजयुमो शाहपुर के पूर्व कोषाध्यक्ष और बीडीसी सदस्य कप्तान सिंह उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :खाद्य वस्तुओं के व्यापारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं लाइसेंस: डॉ. गुरदर्शन गुप्ता