हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: US से लौटे तिब्बती नागरिक की मौत, प्राथमिक रिपोर्ट आई पॉजिटिव - टांडा मेडिकल कॉलेज

टांडा मेडिकल कॉलेज में तिब्बती नागरिक की मौत हो गई. व्यक्ति 15 मार्च को यूएस से वापस धर्मशाला लौटा था. व्यक्ति की प्रारंभिक रिपोर्ट आई पॉजिटिव.

Death of Tibetan citizen
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 23, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 8:02 PM IST

धर्मशाला: टांडा मेडिकल कॉलेज में तिब्बती नागरिक की मौत हो गई. व्यक्ति की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मृतक हाल ही में यूएस से वापस धर्मशाला लौटा था, जिसकी तबीयत खराब होने पर जिला कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मृतक तिब्बती था, जिनकी उम्र 69 साल थी. डीसी ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार मृतक 15 मार्च को ही यूएस से दिल्ली आया था और 21 मार्च को वह टैक्सी से मैक्लोडगंज पहुंचा था. मृतक की सुबह तबीयत खराब होने पर उन्हें कांगड़ा के निजी अस्पताल में ले जाया गया था. वहां से इलाज के लिए उन्हें टांडा भेजा गया.

वीडियो.

टांडा में उनकी मौत हो गई. डीसी कांगड़ा ने बताया कि जब तक मृतक के टेस्ट पॉजिटिव नहीं आ जाते तब तक लिंक करना मुश्किल होगा कि यह कोरोना वायरस की वजह से हुआ है. मैक्लोडगंज आने के बाद मृतक सीधे होम क्वारन्टीन में चला गया था. 21 मार्च को धर्मशाला पहुंचने के बाद मृतक तिब्बती नागरिक सीधे अपने घर चला गया था.

वहीं शाम में डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सभी से अपील है कि जो भी ऐसे लोग आ रहे हैं, वो बिना किसी डर के सामने आएं, जिससे हम उन्हें और उनके परिवार को बचा सकते हैं. मृतक के सेंपल की रिपोर्ट कल तक आ जाएगी. डीसी ने कहा कि जब तक सैंपल का टेस्ट नहीं हो जाता और रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक हम नहीं कह सकते कि यह मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. अब बता दें कि व्यक्ति की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: प्रदेश में अगले आदेश तक लॉकडाउन की घोषणा, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

Last Updated : Mar 23, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details