धर्मशाला: जिला कारागार में बंद एक कैदी की कोरोना के चलते मौत हो गई. मृतक वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े के विचाराधीन मामले के तहत धर्मशाला जेल में बंद था. मृतक पवन कुमार पुत्र साधु राम निवासी चंडीगढ़ कोरोना से पीड़ित था.
धर्मशाला में कैदी की कोरोना संक्रमण से मौत, वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े का आरोपी था मृतक - जिला कारागार
जिला कारागार में बंद एक कैदी की कोरोना के चलते मौत हो गई. बीती रात अचानक तबियत खराब होने के बाद उसे तुरंत उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फोटो.
डिप्टी सुपरिडेंट विकास भटनागर ने बताया कि आरोपित को थाना पालमपुर ने वाहन फर्जीवाड़े के तहत गिरफ्तार किया था. कैदी को न्यायिक हिरासत में रखा गया था. बीती रात अचानक तबियत खराब होने के बाद उसे तुरंत उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की जब कोरोना जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला.
हिमाचल की जेलों में बंद विदेशी कैदियों के पास नहीं है आधार कार्ड, कैसे होगा वैक्सीनेशन