हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी: शराब की दुकान के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में मिली डेडबॉडी, शव में लगे थे कीड़े - himachal pradesh news

ज्वालामुखी के थाना खुंडिया के तहत पुलिस ने लंघा में शराब की दुकान के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव बरामद किया है. मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, साथ ही लोगों से भी अपील है कि यदि ज्वालामुखी उपमंडल में कोई व्यक्ति गुमशुदा है तो वह इस बारे थाने में सूचित करें.

Dead body found in liquor shop in Jawalamukhi, ज्वालामुखी में शराब की दुकान से मिला शव
मृतक का शव.

By

Published : Jun 14, 2021, 8:39 PM IST

ज्वालामुखी: थाना खुंडिया के तहत पुलिस ने लंघा में शराब की दुकान के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये शव हफ्ता भर पहले का है, क्योंकि शव कीड़ों द्वारा कुछ जगह से बुरी तरह से खा लिया गया था.

हालांकि अभी तक इस शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, साथ ही लोगों से भी अपील है कि यदि ज्वालामुखी उपमंडल में कोई व्यक्ति गुमशुदा है तो वह इस बारे थाने में सूचित करें.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया

जानकारी के अनुसार पुलिस को घरना पंचायत के प्रधान द्वारा सूचना दी गई कि लंघा में शराब की दुकान के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में एक पुरुष का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खुंडिया प्यार सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए.

बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर के कमरे से उठ रही दुर्गंध के बाद स्थानीय दुकानदार ने इसकी सूचना प्रधान को दी. वहीं, छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि एक अज्ञात पुरुष का शव जिसकी उम्र 65 व 70 के बीच है व इसकी लंबाई लगभग 5 फुट 3 इंच है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है

जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने यहां 174 सीआरपीसी की कार्रवाई अमल में लाई है, साथ ही शव को सिविल अस्पताल देहरा में पहचान और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रखा गया है.

पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि उक्त व्यक्ति शराब की दुकान के नीचे ग्राउंड फ्लोर में बने कमरे का ताला तोड़कर पहले इसके अंदर घुसा है व बाद में उसने दरवाजे को अंदर से बंद कर उसके आगे पत्थर लगा दिए हैं.

पुलिस के अनुसार जब उन्होंने यहां छानबीन की तो कमरे का ताला टूटा हुआ पाया व जब इसे खोला गया तो ये अंदर से पत्थरों से ढका हुआ था, जिससे साफ जाहिर है कि व्यक्ति ने कमरे में प्रवेश करने के बाद इस पर पत्थर लगा दिए थे.

ये भी पढ़ें-HPU ने UIIT में प्रवेश के लिए जारी किया शेड्यूल, 15 जून को खुलेगा पोर्टल

ABOUT THE AUTHOR

...view details