धर्मशाला/कांगड़ा:कोरोना संकट काल के बीच जहां देश में ऑक्सीजन की कमी आ रही है तो वहीं प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न आए इसके लिए बद्दी से ऑक्सीजन की नियमित सप्लाई शनिवार को कांगड़ा जिले के लिए शुरू कर दी है. शनिवार को 8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्राधिकृत सरकारी और निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई पहुंचाई गई.
इन अस्पतालों में ऑक्सीजन का आपूर्ति
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पालमपुर की एक एंटरप्राइजेज को लिक्विड ऑक्सीजन के भंडारण के लिए प्राधिकृत किया गया है. बद्दी से पालमपुर के लिए हर दूसरे दिन 5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. मंडी के मांडव आईनॉक्स से जोनल अस्पताल धर्मशाला के लिए और बद्दी से टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.