धर्मशाला :कांगड़ा जिला में कोरोना के 34 सैंपल्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 13 सैंपल्स की फिर से जांच हो रही है. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में लॉकडाउन के माध्यम से सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है.
उपायुक्त ने कहा कि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इस के लिए हेल्पलाइन नंबर भी समय पर जारी किए जा रहे हैं. सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए.
डीसी ने कहा कि अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए, जिससे समाज को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें और लॉकडाउन का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करें.
फसलों की कटाई के दौरान प्रोटोकॉल की करें अनुपालना
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में फसलों की कटाई की समय सीमा में किसानों को छूट दी गई है. अब किसान सुबह से लेकर रात तक 24 घंटें फसलों की कटाई कर सकेंगे.
इसके अलावा सभी विकास खंडों के लिए फसल कटाई का कार्य आरंभ करने की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं. उपायुक्त ने कहा कि सभी विकास खंडों में फसल कटाई के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग और हाथ धोने का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए हैं. फसल कटाई और गहाई का कार्य की पूरी तरह से निगरानी की जाएगी जिससे किसी भी स्तर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अवहेलना न हो सके
मेडिकल इमरजेंसी में कर्फ्यू पास नहीं है आवश्यकता
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी में किसी भी नागरिक को कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है. मेडिकल इमरजेंसी के दौरान नजदीक अस्पताल में रोगी का तत्काल पहुंचाया जा सके और समय पर उपचार हो सके इसके लिए यह फैसला लिया गया है. इसके अतिरिक्त सुबह आठ से 11 बजे के समय लोग अस्पतालों में चेकअप के लिए आ जा सकते हैं.
पढ़ेंःIGMC में सफाई कर्मियों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, 2 घंटे काम बंद कर दी आंदोलन की चेतावनी