धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों के बीच डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति रविवार को धर्मशाला के खनियारा स्थित इंदरूनाग देवता के दरबार पहुंचे. उनके साथ एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू भी मौजूद थे. डीसी ने मंदिर में पूजा अर्चना करके बारिश इन्वेस्टर मीट में खलल न डाले इसकी इंदरुनाग देवता से कामना की.
इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के लिए इंदरूनाग के दरबार पहुंचे डीसी कांगड़ा - ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट
इंदरुनाग को क्षेत्र का पीठासीन देवता माना जाता है. कोई भी बड़े आयोजन होने से पहले क्षेत्र के लोग इंदरुनाग देवता के दरबार में हाजिरी लगाना नहीं भूलते. नई फसल काटने के बाद किसान सबसे पहले इंद्रूनाग देवता के दरबार में चढ़ाते हैं.
गौरतलब है कि इंदरुनाग को क्षेत्र का पीठासीन देवता माना जाता है. कोई भी बड़े आयोजन होने से पहले क्षेत्र के लोग इंदरुनाग देवता के दरबार में हाजिरी लगाना नहीं भूलते. नई फसल काटने के बाद किसान सबसे पहले इंद्रूनाग देवता के दरबार में चढ़ाते हैं. फसल बीजाई पर भी अच्छी फसल की कामना इंदरुनाग से की जाती है.
इंदरुनाग को बारिश का देवता माना जाता है, ऐसे में इन्वेस्टर्स मीट में बारिश खलल न डाले इसलिए डीसी इंदरुनाग को प्रसन्न करने के लिए इंदरूनाग देवता के दरबार पहुंचे थे.