धर्मशाला: विकास खंड रैत में उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना कार्यक्रम और सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना को चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत पारंपरिक आर्ट एंड क्राफ्ट में जो लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं उनको इकट्ठा कर उनके माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि न सिर्फ लोगों को रोजगार के अवसर मिले. साथ ही हमारे पारंपरिक आर्ट एंड क्राफ्ट को सरंक्षित भी किया जा सके.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से पारंपरिक आर्ट एंड क्राफ्ट को और अधिक लुभावना और आकर्षित भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न विकास खंडों में इस दिशा में अलग-अलग तरह के बढ़िया काम किये जा रहे हैं. रैत विकास खंड द्वारा सृजन कार्यक्रम शुरु किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और निजी तौर पर अच्छे काम करने वालों को इकट्ठा किया गया है और उनके माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
राकेश प्रजापति ने कहा कि इस कार्यक्रम में कांगड़ा शैली, थंका शैली, बशैली शैली, गुलेर शैली और ब्लैक पोटरी के अंतर्गत पांच-पांच लोगों को छः महीने प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग भी इस प्रशिक्षण में अपनी रुचि दिखा रहे हैं. इसके प्रोडक्ट भी इतने बढ़िया बनाए जा रहे हैं कि उनकी मार्किटिंग करना भी आसान होगा.