हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लद्दाख यात्रा से वापस धर्मशाला लौटे दलाई लामा, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत - Dalai Lama Church Visit in Ladakh

dalai lama returns to dharamshala, बुधवार को दलाई लामा लद्दाख यात्रा से वापस धर्मशाला लौट आए. इस दौरान उनका जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, दलाई लामा ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.

दलाई लामा
दलाई लामा

By

Published : Aug 31, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 12:40 PM IST

धर्मशाला:तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) अपनी लद्दाख यात्रा से आज अपने निवास स्थान धर्मशाला वापस आ गए, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का विमान आज सुबह कांगड़ा हवाई (Kangra Airport) अड्डे पर उतरा. जहां, पर दलाई लामा का तिब्बती संस्कृति से स्वागत किया गया. उसके बाद तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का काफिला धर्मशाला के मैक्लोडगंज (McLeodganj of Dharamshala) के लिए निकला.

हाथ हिलाकर किया अभिवादन:इस दौरान तिब्बती धर्मगुरी दलाई लामा का गग्गल से लेकर मैक्लोडगंज तक जगह जगह पर तिब्बतियों ने स्वगात किया. वहीं, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने भी सड़क के किनारे खड़े तिब्बतियों का हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया और तिब्बती बौद्ध (Tibetan Buddhist Monks) भिक्षुओं को शिक्षा भी दी. दलाई लामा ने इस यात्रा के दौरान कई (Dalai Lama Church Visit in Ladakh) चर्च व मस्जिदों का भी दौरा किया.

लद्दाख यात्रा से वापस धर्मशाला लौटे दलाई लामा

कोरोना के बाद पहली यात्रा:बता दें कि कोविड-19 (covid 2019)वैश्विक महामारी के बाद से तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने पहली बार अपने निवास स्थान धर्मशाला से बाहर निकालकर यह यात्रा की, इससे पहले उन्होंने सिर्फ कुछ ही लोगों को अपने निवास स्थान पर मिलने की अनुमति प्रदान की थी. जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह में ठिकसे मठ के ठिकसे रिनपोछे, पूर्व सांसद थुप्तेन छेवां और लद्दाख बौद्ध संघ के वर्तमान अध्यक्ष ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को लद्दाख आने का न्योता दिया था. दलाई लामा न्योता स्वीकार किया था. बता दें कि जुलाई में दलाई लामा लद्दाख की यात्रा पर गए थे.

Last Updated : Aug 31, 2022, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details