धर्मशाला: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 85 वर्ष के हो गए हैं. हर साल उनके जन्मदिन को काफी धूम धाम से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण इसे धूमधाम से नहीं मनाया गया. इसके बावजूद दुनिया भर से बौद्ध धर्म गुरु को लोगों के बधाई संदेश को मिल रहे हैं.
इस साल निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसंग सांग्ये , मंत्री, कुछ सांसद स्टाफ के कर्मचारियों ने तिब्बती सचिवालय में इस अवसर पर एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें केक काटा गया. साथ ही दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की गई.
इस कार्यक्रम में टीपा के आर्टिस्टों ने संस्कृति कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. साथ ही दुनिया भर के 85 नेताओं के भेजे गए जन्मदिन के बधाई संदेश को भी कार्यक्रम में दिखाया गया है. इसके अलावा इस दौरान तिब्बती प्रधानमंत्री और पार्लियामेंट के अध्य्क्ष ने संबोधित भी किया. बता दें कि धर्म गुरु दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई संदेश आ रहे हैं, जिनको उन्होंने खुद देखकर धन्यवाद भी किया है.