धर्मशाला:साइबर फ्रॉड के मामले आए दिन देश में सामने आते रहते हैं. चाहे भारत का कोई भी राज्य हो या शहर हो, साइबर फ्रॉड करने वाले हर जगह लोगों को नए-नए तरीकों से अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है. जहां एक नए ही तरीके से ठगों ने एचआरटीसी के रिटायर्ड अफसर से 1 लाख 50 हजार की ठगी कर ली.
अज्ञात नंबर से आया था कॉल:दरअसल, मामला धर्मशाला का है. यहां रहने वाले एचआरटीसी के रिटायर्ड अफसर अजय गुप्ता को गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे एक 7415265845 नंबर से कॉल आया. शख्स ने अपना नाम मोहन लाल बताया, जो कि अजय के करीबी दोस्त हैं. उसने अजय को कहा कि मेरे किसी करीबी का एक्सीडेंट हो गया है और वो इस समय अस्पताल में हैं. मैं उन्हें पैसे भेजने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए मैं आपके अकाउंट में रुपये भेजता हूं.
उसने अजय को कहा आप उन रुपयों को उस गूगल पे (Google Pay) के अकाउंट में ट्रांसफर कर दें, जिसका क्यू आर कोड (QR Code) मैं आपको भेजूंगा. उस शख्स की आवाज बिल्कुल अजय के दोस्त मोहन लाल कै जैसे ही थी. इसलिए अजय को लगा कि शायद वह मोहन लाल से ही बात कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें पहले थोड़ा शक जरूर हुआ. क्योंकि वह शख्स किसी और नंबर से कॉल कर रहा था. जबकि, मोहन लाल का नंबर तो दूसरा था. अजय ने उनसे कहा कि आप मुझे दूसरे नंबर से क्यों कॉल कर रहे हो तो शख्स ने कहा कि मेरे फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है. इसलिए मैं इस नंबर से फोन कर रहा हूं.
अजय उनकी बातों में आ गए. वे गूगूल पे का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी कुसुम गुप्ता से कहा कि वो उस नंबर पर गूगल पे कर दें. तभी कुसुम के फोन पर एक फ्रॉड मैसेज आया कि आपके नंबर पर 30 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. पति-पत्नी ने उस मैसेज पर भरोसा कर लिया और अपने अकाउंट बिना चेक किये ही उस शख्स द्वारा भेजे गए QR Code पर 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.