हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 मई से राधा स्वामी सत्संग में कोविड रोगियों को मिलेगी उपचार की सुविधा: राकेश कुमार प्रजापति - धर्मशाला लेटेस्ट न्यूज

15 मई से राधा स्वामी सत्संग परौर में 250 बेड के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल में उपचार की सुविधा मिलना आरंभ हो जाएगी. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि दिन रात इस मेकशिफ्ट अस्पताल का कार्य किया जा रहा है, ताकि इस मेकशिफ्ट अस्पताल का कोविड के रोगियों के इलाज के लिए उपयोग किया जा सके.

Deputy Commissioner Rakesh Prajapati, उपायुक्त राकेश प्रजापति
फोटो.

By

Published : May 11, 2021, 9:54 PM IST

धर्मशाला: राधा स्वामी सत्संग परौर में 250 बेड के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल का कार्य प्रगति पर है और 15 मई से कोविड रोगियों को इस अस्पताल में उपचार की सुविधा मिलना आरंभ हो जाएगी. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि दिन रात इस मेकशिफ्ट अस्पताल का कार्य किया जा रहा है, ताकि इस मेकशिफ्ट अस्पताल का कोविड के रोगियों के इलाज के लिए उपयोग किया जा सके.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग परौर में मेकशिफ्ट अस्पताल के लिए काफी जगह है तथा यहां पर जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या एक हजार तक भी पहुंचाई जा सकती है जो कि प्रदेश में सबसे बड़ा कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल भी बन सकता है.

कोविड से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि गत वर्ष भी इसी जगह पर कोविड केयर सेंटर भी बनाया गया था.उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसी को मध्येनजर रखते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा कोविड से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में अभी 10 हजार से अधिक कोविड पॉजिटिव के मामले हैं और अभी तक मई माह में ही 138 कोविड संक्रमित नागरिकों की मौत भी हुई हैं.

बेड क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोविड अस्पतालों में बेड क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है और जोनल अस्पताल धर्मशाला, मेडिकल कालेज टांडा, आयुर्वेदिक कालेज पपरोला सहित छह विभिन्न निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं.

इसके साथ ही 1077 टोल फ्री नंबर के माध्यम से कोविड संक्रमितों और उनके परिजनों को उचित परामर्श भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए प्रशासन के साथ-साथ आम जनमानस का सहयोग भी बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 64 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details