कांगड़ा: जिला कांगड़ा की कमलोटा पंचायत के तहत धनोट गांव को जाने वाला रास्ता पिछले चार दिन से बंद है. क्षेत्र की एक महिला व उसके पति पर धनोट को जोड़ने वाले रास्ते को बंद करने के आरोप लगे हैं. जिसे लेकर लोगों नें स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज की है.
दंपति ने किया धनोट गांव को जोड़ने वाला रास्ता बंद, 80 घरों के लोग परेशान
धनोट गांव का रास्ता चार दिन से बंद होने के चलते लोग परेशान, गांव के एक परिवार ने रोका रास्ता, 80 घरों को जोड़ता है यह रास्ता.
पुलिस ने आरोपीयों पर आईपीसी की धारा 431, 427, 34 व पीडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले कि पुष्टि डीएसपी तिलक राज ने की है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 80 घरों को ये रास्ता जोड़ता है, ऐसे में रास्ते से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रसाशन से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस मार्ग को दोबारा बहाल करें. मामले को लेकर डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने कहा कि पुलिस में शिकायत आने के बाद रास्ते को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने जगह का निरीक्षण किया है, साथ ही सभी लोगों के बयान इस रास्ते को लेकर दर्ज किए हैं. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा, इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.