धर्मशाला: कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में कांगड़ा जिले में मुख्य रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के पास हालांकि अभी तक कांगड़ा जिले के वरिष्ठ नागरिकों का पूरा आंकड़ा नहीं है. विभाग 2011 की जनगणना के अनुसार आंकड़ों को आधार बनाकर वरिष्ठ नागरिकों की संख्या तय कर रहा है, जिसमें जिले में इस वक्त लगभग 2.50 लाख वरिष्ठ नागरिक हैं.
कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को टीका लगवाने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा. पंजीकरण के बाद ही बुजुर्गों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण की निशुल्क सुविधा दी जाएगी.
पंजीकरण करवा कर लगेगा टीका
तीसरे चरण में टीका लगवाने बाबत पंजीकरण करवाने के लिए वरिष्ठ नागरिक खुद अपने मोबाइल फोन से भी पंजीकरण करवा सकते हैं. आरोग्य सेतु एप, कोविन एप व लोकमित्र केंद्र से पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके अलावा एक मोबाइल फोन नंबर से 4 से 5 लोगों का भी पंजीकरण करवाया जा सकता है, जिन बुजुर्गों के पास मोबाइल की सुविधा नहीं है वे लोग अपने आस-पड़ोस के संबंधितों की मदद से भी पंजीकरण करवा सकते हैं या फिर लोक मित्र केंद्र में भी जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.