धर्मशाला: एक बार फिर कांगड़ा में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि जिला कांगड़ा में एक्टिव केस की संख्या 100 से अधिक हो गई है. वहीं, कुल मामले 400 से अधिक हो चुके हैं.
कांगड़ा में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, जिला प्रशासन ने जारी किए नए आदेश
कांगड़ा में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. चिन्हित किए गए हाई रिस्क 20 शहरों से आने वाले सेना के जवानों को भी क्वारंटाइन में रहना होगा, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि एहतियात के तौर पर बाजारों में जांच करने की कोशिश की जा रही है.
डीसी कांगड़ा
वहीं, जिला प्रसाशन एक बार फिर लोगों को जागरूक कर रहा है. वहीं, अधिक खतरे वाले 20 शहरों से आने वाले सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी क्वारंटाइन में रहना होगा, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें:ठियोग क्वारंटाइन सेंटर से भागे दो व्यक्ति