हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की MLA विशाल नैहरिया की गिरफ्तारी की मांग - धर्मशाला कांग्रेस न्यूज

शनिवार को धर्मशाला के कचेहरी में भाजपा विधायक विशाल नैहरिया (BJP MLA Vishal Naihariya) द्वारा अपनी पत्नी एचएएस ओशिन शर्मा के साथ मारपीट और अत्याचार करने पर जमकर धरना प्रदर्शन किया और ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक विशाल नैहरिया के इस्तीफे की मांग भी कर डाली.

Dharamshala Congress News, धर्मशाला कांग्रेस न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 26, 2021, 7:35 PM IST

धर्मशाला: भाजपा विधायक विशाल नैहरिया के उपर उनकी एचएएस पत्नी ओशिन शर्मा द्वारा लगाए मारपीट व शोषण के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है. एक ओर जहां भाजपा इस मसले को लेकर अपने बचाव में लगी हुई है वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे राजनीतिक रूप भी दे दिया है.

शनिवार को धर्मशाला के कचेहरी में ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक विशाल नैहरिया द्वारा अपनी पत्नी एचएएस ओशिन शर्मा के साथ मारपीट और अत्याचार करने पर जमकर धरना प्रदर्शन किया और विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) के इस्तीफे की मांग भी कर डाली.

'भाजपा सरकार पुलिस पर दबाव बना रही है'

कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक पुलिस विधायक विशाल नैहरिया की गिरफ्तार नहीं कर लेती कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले के बाद भाजपा सरकार को जनता के बीच अपनी किरकिरी होती नजर आ रही है और इसी किरकिरी को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार पुलिस पर दबाव भी बना रही है, ताकि इस मामले को किसी प्रकार से रफा-दफा कर दिया जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

'भाजपा शासन काल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा'

विधायक विशाल नैहरिया (BJP MLA Vishal Naihariya) के खिलाफ प्रदर्शन में उतरी कांग्रेस महिलाओं ने विधायक विशाल नैहरिया की गिरफ्तारी की मांग मुख्यमंत्री जयराम से की और आरोप लगाया कि भाजपा शासन काल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है, जिसका जीता जागता सबूत भी अब सामने आ चुका है.

'विशाल नैहरिया पूरी तरह से असफल विधायक'

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि पिछले साढ़े तीन सालों में धर्मशाला में विकास का कोई काम नहीं हो पाया है. विशाल नैहरिया पूरी तरह से असफल विधायक के रुप में उभर कर सामने आए हैं. विधायक केवल अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर विशाल नैहरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस अपने अंदोलन को और उग्र रुप देगी.

ये भी पढ़ें-शिमला: अनलॉक के बीच पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार, होटलों में 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details