धर्मशाला: भाजपा विधायक विशाल नैहरिया के उपर उनकी एचएएस पत्नी ओशिन शर्मा द्वारा लगाए मारपीट व शोषण के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है. एक ओर जहां भाजपा इस मसले को लेकर अपने बचाव में लगी हुई है वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे राजनीतिक रूप भी दे दिया है.
शनिवार को धर्मशाला के कचेहरी में ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक विशाल नैहरिया द्वारा अपनी पत्नी एचएएस ओशिन शर्मा के साथ मारपीट और अत्याचार करने पर जमकर धरना प्रदर्शन किया और विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) के इस्तीफे की मांग भी कर डाली.
'भाजपा सरकार पुलिस पर दबाव बना रही है'
कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक पुलिस विधायक विशाल नैहरिया की गिरफ्तार नहीं कर लेती कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले के बाद भाजपा सरकार को जनता के बीच अपनी किरकिरी होती नजर आ रही है और इसी किरकिरी को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार पुलिस पर दबाव भी बना रही है, ताकि इस मामले को किसी प्रकार से रफा-दफा कर दिया जाए.