हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर: बागियों पर गिरी गाज, कांग्रेस ने दो नेताओं को किया निष्कासित

नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले दो नेताओं पर कांग्रेस ने कार्रवाई की है. पालमपुर के वार्ड नंबर-3 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिलबाग सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. वहीं, पूर्व पार्षद शशि राणा पर भी कांग्रेस ने कार्रवाई की है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Apr 1, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:56 PM IST

पालमपुर:नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले नेताओं पर कांग्रेस ने कार्रवाई की है. कांग्रेस ने वार्ड नंबर-3 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिलबाग सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने पर पूर्व पार्षद शशि राणा पर भी कार्रवाई हुई है.

कांग्रेस ने दो नेताओं को किया निष्कासित

दिलबाग सिंह पार्षद पद के लिए टिकट नहीं मिलने पर वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने दिलबाग सिंह को निष्कासित कर दिया है.

प्रेस विज्ञप्ति

इससे पहले बीजेपी ने भी नगर निगम चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की थी. पालमपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से विजय भट्ट, वार्ड नंबर 4 से संजीव सोनी, वार्ड नंबर 6 से संजय राठौर एवं वार्ड नंबर 11 से किरण धीमान पर बीजेपी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी.

ये भी पढ़ें: MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी

Last Updated : Apr 1, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details