हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने चलाया 'स्पीक अप इंडिया अभियान, केंद्र सरकार से गरीबों को राहत देने की रखी मांग

कांग्रेस ने सोशल मीडिया को जरिया बनाते हुए एक बड़ा अभियान शुरू किया है. कांग्रेस के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गुरुवार को इस देशव्यापी ऑनलाइन अभियान में भाग लिया. इस अभियान के जरिए कांग्रेस ने केंद्र द्वारा जारी 20 लाख करोड़ के पैकेज में गरीबों को हक दिलाने की मांग उठाई.

आईसीसी सचिव सुधीर शर्मा
आईसीसी सचिव सुधीर शर्मा

By

Published : May 28, 2020, 5:49 PM IST

कांगड़ा: केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने सोशल मीडिया को जरिया बनाते हुए एक बड़ा अभियान शुरू किया है. कांग्रेस के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गुरुवार को इस देशव्यापी ऑनलाइन अभियान में भाग लिया. इस अभियान के जरिए कांग्रेस ने केंद्र द्वारा जारी 20 लाख करोड़ के पैकेज में गरीबों को हक दिलाने की मांग उठाई.

इसी के तहत कांगड़ा जिला के कांग्रेसी नेताओं ने भी केंद्र सरकार को अपना संदेश दिया. एआईसीसी के सचिव एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गरीब व्यक्ति प्रभावित हुआ है, इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि हर गरीब व्यक्ति के खाते में 10,000 रुपये डाले जाएं. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने घरों को पलायन कर रहे रहे हैं उन्हें हर सुविधा देने के साथ सरकार उनके खर्चे उठाए.

इसके अतिरिक्त छोटे और मंझोले व्यवसायी की सीधे तौर पर मदद की जाए. सुधीर शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ऐसा करने में नाकाम रहती है तो 20 लाख करोड़ का पैकेज सिर्फ एक दिखावा ही रह जाएगा. वहीं, कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने भी इस अभियान में भाग लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा कामगारों के लिए 200 दिन का रोजगार मुहैया करवाया जाए.

वीडियो.

साथ ही जो लोग बाहरी राज्यों से अपने प्रदेश में लौट रहे हैं उनके रोजगार का भी प्रबन्ध किया जाए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी से नीचे उतर गई है, लिहाजा अर्थव्यवस्था को उभारने का प्रयास किया जाए. काजल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो 20 लाख करोड़ का पैकेज जारी किया है वो जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए जो अभी तक नहीं दिखा है.

ये भी पढ़ें:महामारी विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती से खास बातचीत, जानिए कोरोना संकट में कैसे बढ़ाएं इम्यूनिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details