हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा ने ली नगर निगम धर्मशाला चुनाव में हार की जिम्मेदारी, कहा- भविष्य में बेहतर स्थिति में होगी कांग्रेस - congress leader sudhir sharma

कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने नगर निगम धर्मशाला के चुनाव हारने की जिम्मेदारी लेते हुए कह कहा कि नगर निगम चुनाव में रही कमियों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि भविष्य में पार्टी व संगठन और मजबूत हो, इस दिशा में विशेष प्रयास किए जाएंगे. सरकार ने नगर निगम चुनावों के लिए केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को उतार दिया था और पूरी ताकत झोंक दी थी. बावजूद इसके कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और भविष्य कांग्रेस का है.

कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा
कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा

By

Published : Apr 9, 2021, 9:28 PM IST

धर्मशाला: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने नगर निगम धर्मशाला के चुनाव हारने की जिम्मेदारी ली है. सुधीर शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में रही कमियों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि भविष्य में पार्टी व संगठन और मजबूत हो, इस दिशा में विशेष प्रयास किए जाएंगे. सरकार ने नगर निगम चुनावों के लिए केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को उतार दिया था और पूरी ताकत झोंक दी थी. बावजूद इसके कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और भविष्य कांग्रेस का है.

कांग्रेस के सभी पुराने चेहरों पर जनता ने विश्वास जताया

निगम चुनावों में कांग्रेस को भाजपा से मात्र एक फीसदी कम वोट मिलने पर सुधीर ने कहा कि कांग्रेस ने उपचुनाव के बाद अपनी स्थिति में बड़ा सुधार किया है. उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस मजबूत स्थिति में होगी, क्षेत्र की जनता ने यह संदेश दे दिया है. कांग्रेस अपने दो आजाद सहयोगियों के साथ सात सीटों पर चुनाव जीत कर आई है और 33.91 फीसदी से अधिक मतदान जनता ने कांग्रेस के पक्ष में किया है. कांग्रेस के सभी पुराने चेहरों पर जनता ने विश्वास जताया है.

उपचुनाव में हुए नुकसान की भरपाई की कोशिश जारी

सुधीर शर्मा ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ था, जिसकी भरपाई करने का वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस बेहतर स्थिति में होगी, इस बात का ध्यान अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं को भी भरोसा दिलाते हैं.

ये भी पढ़ेंः13 अप्रैल को चुना जाएगा मंडी का मेयर, प्रथम नागरिक के लिए जोर आजमाइश, रेस में 4 नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details