हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला पहुंचे MP के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, PM मोदी को बताया नौटंकीबाज - व्यापम घोटाला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के तमिलनाडू में समुद्र किनारे कचरा उठाने के वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी सफाई के नाम पर नौटंकी करते हैं.

Congress Leader Digvijaya Singh on PM Modi

By

Published : Oct 12, 2019, 8:00 PM IST

धर्मशाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडू में समुद्र किनारे कचरा उठाने के वायरल हो रहे वीडियो पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. धर्मशाला पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम केवल नौटंकी करते हैं, आप सभी ने भी देखा होगा कि सफाई के नाम पर किस तरह पीएम नौटंकी कर रहे हैं.

यही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम निर्णय जल्दी ले लेते हैं, जितना जिस विषय पर सोचना चाहिए, नहीं सोचते. नोटबंदी लागू कर दी, नए नोट नहीं छापे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं पीएम की आलोचना बतौर कांग्रेस नेता होने के नाते नहीं कर रहा.

वीडियो.

एक निजी समारोह में भाग लेने धर्मशाला पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों के अनुच्छेद 370 को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि मैं अमित शाह पर भरोसा नहीं करता, आप करते होंगे. राफेल पर रक्षा मंत्री द्वारा ओम लिखकर पूजा करने पर दिग्विजय ने कहा कि मुझे इस पर आपत्ति नहीं है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम कहते हैं कि लोग मिर्ची-नींबू से पूजा करते हैं और दूसरी तरफ उन्हीं के रक्षा मंत्री राफेल के पहियों के नीचे नींबू रखते हैं, मुझे लगता है कि यह विरोधाभास है, लेकिन राफेल अच्छा जहाज है. यूपीए ने 126 जहाज खरीदने का प्रस्ताव किया था, उसे घटाकर 36 क्यों कर दिया, हम पीएम से पूछते हैं, वो बताते ही नहीं.

धर्मशाला पहुंचे MP के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह.

वहीं, उन्होंने आर्थिक मंदी को लेकर कहा कि नोटबंदी और बिना तैयारी के जीएसटी को लागू करने से देश में आर्थिक मंदी आई है, लोग बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं.

मध्य प्रदेश में हनीट्रैप को लेकर किए गए टवीट के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक बड़ा स्कैंडल हुआ है, जिसमें कुछ लोग हैं. दिग्विजय ने कहा व्यापक घोटाले को हम उजागर करना चाहते हैं, ऐसे में उसे दबाने का मतलब ही नहीं बनता.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह.

उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापम घोटाला और हनीट्रैप स्कैंडल दोनों में भाजपा के लोग शामिल हैं. बीएसएनएल के 45 हजार लोगों को नौकरी का संकट आन खड़ा हो गया है, क्योंकि उन्हें 4जी का स्पेक्ट्रम नहीं दिया गया, यदि दे दिया होता तो यही कंपनी को प्रोफिट में रहा करती थी अपने प्रोफिट पर कायम रहती.

भाजपा बड़े लोगों की मददगार है, कॉरपोरेट टैक्स भी 30 फीसदी से कम करके 23 फीसदी कर दिया है, छोटे कारोबारी दुखी हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि देश की 90 फीसदी प्रॉपर्टी 10 परिवारों के पास है. अमीर-गरीब के बीच की खाई को पाटने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details