हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगरोटा से कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली के भरा पर्चा, जनता से किए कई वादे - Himachal Election News

कांगड़ा जनपद की नगरोटा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उससे पहले आरएस बाली ने चामुंडा माता, नारदा शारदा माता और ब्रजेश्वरी माता से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां क्षेत्र के सारी जनता को एक माला में पिरो कर रखा जाएगा.

Nagrota assembly seat
कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली

By

Published : Oct 21, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 12:18 PM IST

कांगड़ा:नगरोटा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली (Congress candidate RS Bali) ने शुक्रवार को नामांकन पत्र भरा. आरएस बाली के साथ हजारों की तादात में समर्थक भी ओबीसी भवन नगरोटा बगवां पहुंचे. आरएस बाली ने नामांकन पत्र भरने से चामुंडा माता, नारदा शारदा माता और ब्रजेश्वरी माता से आशीर्वाद लिया. उसके बाद नगरोटा मार्केट में जाकर सबसे आशीर्वाद लिया, जिसके बाद ओबीसी भवन पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ.

इस दौरान आरएस बाली ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री दिवंगत जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि विकासपुरुष शरीरिक रूप से आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे आज भी हमारे दिल में और नगरोटा की बुलंद आवाज में हमेंशा जिंदा रहेंगे. उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां क्षेत्र के सारी जनता को एक माला में पिरो कर रखा जाएगा. इस बार चुनावों में क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपना मतदान करेगी और निश्चित रूप से प्रदेश में रख बार फिर से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी.

पढ़ें-टिकट न मिलने पर छलका दर्द, संगठन में चल रही गुटबाजी के बीच क्या मिशन रिपीट कर पाएगी बीजेपी?

आरएस बाली ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और झूठे वादों के खिलाफ लोग उठ खड़े हुए हैं. इस बार भाजपा की हार जनता की जीत होगी. हिमाचल में नया सवेरा लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नगरोटा बगवां में विकास को रोक दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही कांग्रेस जीत कर सत्ता में आएगी वैसे ही नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ाया जाएगा.

Last Updated : Nov 13, 2022, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details