कांगड़ा:नगरोटा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली (Congress candidate RS Bali) ने शुक्रवार को नामांकन पत्र भरा. आरएस बाली के साथ हजारों की तादात में समर्थक भी ओबीसी भवन नगरोटा बगवां पहुंचे. आरएस बाली ने नामांकन पत्र भरने से चामुंडा माता, नारदा शारदा माता और ब्रजेश्वरी माता से आशीर्वाद लिया. उसके बाद नगरोटा मार्केट में जाकर सबसे आशीर्वाद लिया, जिसके बाद ओबीसी भवन पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ.
इस दौरान आरएस बाली ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री दिवंगत जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि विकासपुरुष शरीरिक रूप से आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे आज भी हमारे दिल में और नगरोटा की बुलंद आवाज में हमेंशा जिंदा रहेंगे. उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां क्षेत्र के सारी जनता को एक माला में पिरो कर रखा जाएगा. इस बार चुनावों में क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपना मतदान करेगी और निश्चित रूप से प्रदेश में रख बार फिर से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी.