कांगड़ाः संसदीय सीट कांगड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का प्रयोग किया. कांगड़ा के बूथ नंबर 51 पर उन्होंने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि हिमाचल में इस बार जनता सच का साथ देगी.
कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल ने डाला वोट, जताई जीत की उम्मीद - कांग्रेस
पवन काजल ने कहा कि जब से मुझे टिकट मिली तब से लेकर हमने 250 नुकड़ जनसभाएं की, जिसमे लोगों का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि इस बार मुझे पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.
कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल ने डाला वोट
पवन काजल ने कहा कि जब से मुझे टिकट मिली तब से लेकर हमने 250 नुकड़ जनसभाएं की, जिसमे लोगों का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि इस बार मुझे पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. पवन काजल ने कहा कि अगर में जीतकर सांसद बना तो मेरी प्राथमिकता युवाओं के लिए रोजगार दिलाने की रहेगी. इस वार मतदाताओं में इस बार खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जो साफ जाहिर है कि जनता बदलाव चाहती है.